लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं करने वालों को नोटिस देने दिये निर्देश
राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सभी सहायक राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षकों से सम्पतिकर, जलकर, समेकित कर व दुकान किराया की वसूली के संबंध मेें वार्डवार जानकारी लेते हुये वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने वार्डो में आयोजित राजस्व शिविर के अलावा संबंधित वार्ड में घर घर जाकर कर वसूलने निर्देशित किये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्व वसूली मेें तेजी लाये एवं शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करे। अनुपस्थिति या कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक व राजस्व उप निरीक्षक पर कडी कार्यवाही की जायेगी तथा जिन राजस्व उप निरीक्षकों की वसूली लक्ष्य से कम है उन्हें हिदायत देते हुये कहा कि लक्ष्य के अनुरूप वसूली करे एवं आगामी समीक्षा में प्रगति से अवगत करावे, अपालन पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश उपायुक्त सुदेश कुमार हो दिये। साथ ही दुकान किराया, मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना दुकान किराया,अटल आवास योजना, आई.एच.एस.डी.पी. योजना के तहत आवासों के किराये वसूली के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके अलावा सहायक राजस्व निरीक्षक व राजस्व उप निरीक्षक प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त को देंगे तथा उपायुक्त वसूली की समीक्षा करेगे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने करारोपण के संबंध में कहा कि नव निर्मित मकानों की भवन नजूल विभाग से जानकारी लेकर करारोपण करना सुनिश्चित करे, जिससे सतप्रतिशत राजस्व वसूली हो सके। जलकर व समेकित कर की वसूली जहॉ कम है वहॉ कडाई से वसूली करे। लम्बे समय से जलकर का भुगतान नहीं करने वाले लोगों के घर का नल विच्छेदन करे एवं बड़े बकायादारों को अंतिम नोटिस देवे, नोटिस उपरांत राजस्व कर का भुगतान नहीं करने पर संबंधित का नाम प्रकाशित करे।