राजनादगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव , निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के मार्गदर्शन एवं उपनिरी0 लाभाराम ध्रुव के नेतृत्व मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर , त्वरित कार्यवाही करते हुये अज्ञात चोर व चोरी गये माल क पता तलाश मे जुट गई एवं मुखबीर मामुर कर घटना के संबंध मे पता करते हुये पता चला कि एक 18-19 वर्षिय मध्यम वर्गीय लड़का जो कि कुछ सोने-चांदी के सामानों को अपना बताकर सस्ते दामों मे खपाने हेतु ग्राहक खोज रहा है कि सुचना पर संदेही को थाना लाकर पुछताछ किया कि सामान कहां पर रखो हों ,बिक्री हेतु रखे सामान पेश करने कहा ,तब उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये सामान चोरी का होना बताये एवं अपने मेमोरण्डक कथन के आधार पर चोरी किये माल – गुल्लक मे रखे रकम 3000/- रूपये , रूपये चावल 20 किलो , एक कुकर युनाईटेड कंपनी का , 02 जर्मन गंजी , कढ़ाई , 1 नग पीतल कोपरा, आरोपी अपने घर से एवं सोने का दो नग टाप्पस (फुल्ली) , एक जोडी चांदी का बिछिया , एक चांदी का चाबी का गुच्छा कुल कीमती 5810/- रूपये को किल्लापारा डोंगरगांव के पास निकाल कर पेश करने पर समक्ष गवाहान के जप्त किया , गया आरोपी दीपक यादव पिता पुरनलाल यादव , उम्र-19 साल ,पता- सेवतापारा वार्ड क्र0 06 डोंगरगांव थाना डोंगरगावं ,जिला राज0 ,छ0ग0 को अप0 141/24 धारा- 457,380 भादवि मे 9 जून के 17.00 बजे गिर0 किया गया , गिर0की सुचना उनके परिजनों को दी गई है , आज दिनांक 10.06.2024 को मान0 न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है । आरोपी को पकड़ मे प्र0आर0 717 कल्पना अंबादे, आरक्षक 948 सत्यपाल घृतलहरे, आर0 1507 राकेश साहु का विशेष योगदान रहा।