रायपुर. छत्तीसगढ़ के कलाकारों के लिए विदेश जाने का रास्ता आसान हो गया है. प्रदेश के कलाकार विदेशी मंचों में अब अपनी कला का प्रदर्शन कर पाएंगे. इसके लिए देश की संस्कृति विभाग फंडिंग करेगा. साथ ही वीजा के लिए भी सहयोग देंगे. दरअसल, संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन और (Indian Council for Cultural Relations) नई दिल्ली के बीच समझौता पत्र (एमओयू) पर परस्पर सहमति के बाद अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए. छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग की ओर से संचालक विवेक आचार्य और ICCR के महानिदेशक कुमार ने दस्तखत कर आदान प्रदान किया.
प्रदेशके संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ये समझौता छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य देशों के साथ सांस्कृतिक संबंध विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. इस MoU से छत्तीसगढ़ राज्य के कलाविधा के कलाकारों की प्रस्तुति, कार्यशाला और प्रदर्शनी के लिए विदेशी मंच के रास्ते खुल गए हैं. साथ ही राज्य में विशेष अवसरों पर अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के प्रस्तुति के अवसर भी निर्मित होंगे.
अब विदेशों में दिखेगी छत्तीसगढ़ की संस्कृति
संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने कहा, विदेशी कलाकार छत्तीसगढ़ आते रहते हैं, कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के कलाकार विदेशों में बहुत कम पहुंच पाते थे. अब कलाकारों के लिए रास्ते खुल गए हैं. प्रदेश के कलाकार अब विदेशों में अपनी कला की प्रस्तुति देंगे. अब प्रदेश की संस्कृति, कला, खानपान, विदेशों में दिखेगी. इसमें आईसीसीआर फंडिंग करेगा साथ ही वीजा प्राप्ति में सहयोग भी करेगा.