वर्ल्ड कप की तारीख आई सामने, 20 टीमों को मिलेगा मौका….

क्या भारत और पाकिस्तान फिर एक ही ग्रुप में?

नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप नजदीक है. मुकाबले भारत में 5 अक्टूबर से मुकाबले खेले जाने हैं. इस बीच अब टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी खबर आ रही है. आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबले अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने हैं. मुकाबले 4 से 30 जून तक खेले जा सकते हैं. पहली बार 20 टीमों को इसमें मौका मिलेगा. अब तक 15 टीमें वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की भी कर चुकी हैं. अमेरिका में पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट होने जा रहा है. टीम पहली बार वर्ल्ड कप में भी उतरेगी.

क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 4 से 30 जून तक खेले जा सकते हैं. वेस्टइंडीज और अमेरिका में 10 वेन्यू पर ये मुकाबले होने हैं. अमेरिका की बात करें तो फ्लोरिडा, मॉरिसविले, डलास और न्यूयॉर्क को टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. आईसीसी की टीम जल्द यहां का दौरा करने वाली है. कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमेरिका में अभी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं है. ऐसे में वर्ल्ड कप को इंग्लैंड शिफ्ट किया जा सकता है.

5-5 टीमों का 4 ग्रुप
टूर्नामेंट की बात करें, तो 20 टीमाें को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप राउंड के बाद चारों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जाएंगी. सुपर-8 में भी 4-4 टीमों का 2 ग्रुप बनाया जाएगा. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाता है या नहीं. 2024 से 2031 के बीच आईसीसी 8 ग्लोबल इवेंट आयोजित करेगा. टी20 वर्ल्ड कप इस कड़ी में पहला मेगा इवेंट होगा.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने क्वालिफाई कर लिया है. सितंबर-अक्टूबर में अमेरिका के क्वालिफायर खेले जाएंगे. यहां से 2 टीमों को टिकट मिलेगा. वहीं अक्टूबर-नवंबर में एशिया क्वालिफायर से 2 टीमें जबकि नवंबर-दिसंबर में होने वाले अफ्रीका क्वालिफायर से एक टीम के वर्ल्ड कप खेलना का सपना पूरा होगा.

error: Content is protected !!