राजनांदगांव। शहर के बसंतपुर महामाया चौक में शाम बंदरांे के गुट में हुई जोरदार लड़ाई में एक छोटा वानर बहुत बुरी तरह से घायल हो गया जिसे आस पास के वार्डवासियों ने समय रहते बड़े बंदरों से बचाया, देर रात्रि आनन फानन में रक्त बहुत बह जाने के कारण वार्ड के युवाओं में सभी जगह पशु चिकित्सक और सेवा संस्थाओं से उपचार तलब की। जहां बजरंग दल गौ रक्षा विभाग जिला प्रमुख अंशुल कसार सहित हर्ष सिंह ठाकुर, भावेश निर्मलकर, कोणार्क सिंधिया सहित गौ सेवक मौके पर पहुंचे और नन्हे वानर को समय रहते पशु चिकित्सक से संपर्क कर प्राथमिक उपचार उपलब्ध किया जिसके पश्चात आगे अपनी निगरानी में रखने और उपचार दिलाते रहने वानर को बजरंगी अंशुल कसार के निवास ले जाया गया। उक्त स्थान में राजा यादव, चिकू साहू, ऋषभ निर्मलकर, जित्तू रामटेके, हरिश भानूशाली, राहुल ताम्रकार सहित वार्ड के भी सभी युवा उपस्थित रहे। प्रातः नन्हें वानर ने इतने बड़े हादसे से अपने प्राण खो दिए जिसे विहिप सेवा जिला प्रमुख महेन्द्र लाल जंघेल एवम गौ रक्षा विभाग जिला प्रमुख अंशुल कसार द्वारा चिखली मुक्तिधाम में गड्ढा कर पूरे विधि-विधान से धरती माता को सुपुर्द कर दिया गया।