प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी, बदली-बारिश ने दी गर्मी से राहत, जानिए कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के कारण बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है. गर्मी के मौसम में भी बरसात जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. बदली-बारिश के चलते गर्मी से भी राहत मिली है. पिछले 24 घंटों में रायगढ़ जिले के कापू क्षेत्र में सबसे ज्यादा 51.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं 3 दिनों में बिजली गिरने से तीन लोगों की जान भी चली गई. मौसम विभाग ने आज बस्तर संभाग के कुछ जिलों और रायपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब कम हो रहा है. अगले 24 घंटों तक प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा. लेकिन अगले चार दिनों में उत्तर छत्तीसगढ़, विशेषकर सरगुजा और आसपास के जिलों में दिन के तापमान में 5 से 6 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है. वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान 2 से 4 डिग्री बढ़ने की संभावना है.

शनिवार को राज्य का सबसे अधिक तापमान 37.5 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री अंबिकापुर में था. मौसम में बदलाव के कारण राज्य के अधिकतर हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा.

जशपुर, शंकरगढ़ में 50 मिमी, सूरजपुर में 40 मिमी, भैयाथान, अंतागढ़ और कोचली में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके साथ ही कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरे.

रायपुर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. यहां दिन का तापमान 37 डिग्री और रात का तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. शनिवार को रायपुर में दिन का तापमान 35 डिग्री और रात का तापमान 22.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. माना क्षेत्र में भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम था, और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!