सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम कटेमा पहुंचे बर्फानी आश्रम के सदस्य, ग्रामीणों के साथ मनाया नववर्ष
राजनांदगांव। स्थानीय बर्फानी धाम माँ पाताल भैरवी मन्दिर सेवाश्रम समिति के सदस्यों ने नववर्ष का आगाज एक जनवरी को खैरागढ़ जिले के दूरस्थ सुविधाविहीन ग्राम कटेमा पहुंच कर गरीब आदिवासी परिवार के बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े बांट कर किया । बर्फानी सेवाश्रम समिति के अध्यक्ष राजेश मारू और समाजसेवी पत्रकार कमलेश सिमनकर अपने साथियों के साथ नए वर्ष के पहले दिन खैरागढ़ जिले के नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील ग्राम कटेमा पहुंचे । समिति के सदस्यों ने गांव के जरूरतमंद बच्चों के बीच गर्म कपड़े, ऊनी टोपी, चॉकलेट और बिस्किट का वितरण किया । साथ ही गांव की बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषो को कम्बल और साड़ियां प्रदान कर समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया । समिति के सदस्यों की इस उदारता से ग्रामीण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे । उल्लेखनीय है कि
सेवाभावी संस्था माँ पाताल भैरवी मन्दिर सेवाश्रम समिति विगत 10 वर्षों से अविभाजित राजनांदगांव जिले के पहुँचविहीन इन नक्सल प्रभावित गांवों में पहुंचकर वहां के लोगों को समय-समय पर जरूरत का सामान उपलब्ध कराते आ रही है । बीते वर्ष 2024 में भी समिति ने राजनांदगांव जिले के करीब 12 वनांचल क्षेत्रों के गांवों में पहुंचकर वहां के लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपडे, ऊनी टोपी, कंबल, साड़ियां वितरित किया था । समिति के इस महती कार्य में राजनांदगांव के सेवाभावी दिनेश पटेल,नीलम जैन,सन्तोष खण्डेलवाल और राजेंद्र परमार का सहयोग प्राप्त हुआ । ग्राम कटेमा के आयोजन में सहयोगी में रूप में रोशन ठाकुर, हिम्मत सिंह पवार और संजय अग्रवाल भी साथ में थे।