सुबह भारी गिरावट के साथ खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार ( Indian Stock Market) में गिरावट बढ़ती जा रही है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स ( Sensex) 1400 अंक की गिरावट के साथ 53,000 अंकों के नीचे जा फिसला है और 52,805 अंकों पर ट्रेड कर रहा है तो निफ्टी ( Nifty) 430 अंकों की गिरावट के साथ 15,825 अंकों पर कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार में इस गिरावट के चलते निवेशकों 6.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान आज हुआ है. बुधवार को बाजार बंद होने पर बीएसई में लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 256 लाख करोड़ रुपये के करीब था जो गुरुवार को बाजार में भारी बिकवाली के चलते घटकर 249.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.
यूरोपीय बाजार लाल निशान में खुले
भारतीय बाजार में गिरावट बढ़ने की बड़ी वजह यूरोपीय बाजार हैं जो गिरावट के साथ खुले हैं. अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को बड़ी गिरावट का असर यूरोपीय बाजार पर नजर आ रहा है. FTSE 1.60%, DAX 2,10% CAC 1.98% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. एशियाई बाजारों में तो सुबह से ही गिरावट देखी जा रही है.
क्यों गिरे भारतीय बाजार
दरअसल अमेरिका ( United States) की रिटेल कंपनियों ने बेहद खराब वित्तीय नतीजे पेश किए हैं. अमेरिकी रिटेल कंपनी टारगेट के खराब कॉरपोरेट नतीजे के चलते उसके शेयर में 25 फीसदी की गिरावट आ गई जिससे अमेरिकी बाजार का सेंटीमेंट खराब हो गया. इससे ये आशंका गहराने लगी है कि इसकी बड़ी वजह बढ़ती महंगाई है. महंगाई से निपटने के लिए अमेरिकी फेड रिजर्व ( Federal Reserve) ब्याज दरों ( Interest Rate) में फिर से बढ़ोतरी कर सकता है. ऐसे हुआ तो विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में और भी बिकवाली कर सकते हैं.