सप्‍ताह का पहला दिन होगा खुशगवार, बरसेगी शिव-कृपा,जानें अपना आज का दिन….

मेष – मेष राशि के लोगों की कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति तो बनेगी, लेकिन उसे आप अपनी सूझ बूझ से शांत करने कामयाब रहेंगे. यदि लगातार व्यापार में गिरावट या मंदी का सामना करना पड़ रहा है, तो इस विषय में एक बार अनुभवी लोगों से चर्चा करें. युवा वर्ग आज अकेलापन महसूस कर सकते हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के संपर्क में रहने का प्रयास करें.

वृष – इस राशि के लोगों को सफलता पाने के लिए मेहनत का रास्ता चुनना चाहिए, आज के दिन शॉर्टकट रास्ते पर चलने से बचें. व्यापारी वर्ग को सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए ही व्यापार का विस्तार करना चाहिए. युवा वर्ग की सोशल मीडिया पर पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की थी.

मिथुन – मिथुन राशि के जिन लोगों के पास ऑफिस के डाटा को संभालकर रखने की जिम्मेदारी है, उन्हें सजग रहना होगा. व्यापारी वर्ग यदि रूके हुए काम को लेकर परेशान थे ,तो अब आपकी समस्या दूर होती नजर आ रही है. युवा वर्ग को उन लोगों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए, जो लोग बेसहारा है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए घर का माहौल सकारात्मक रहेगा, आपको भी घर में समय व्यतीत करना अच्छा लगेगा.

कर्क –  इस राशि के लोग अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से संभालें क्योंकि काम गलत होने पर आपकी विश्वसनीयता के ऊपर सवाल उठ सकते हैं. मेडिकल के काम से जुड़े व्यापारियों को बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवा बेचने से बचना चाहिए, ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आप किसी बेबुनियादी इल्जाम में फंस सकते हैं.

सिंह – सिंह राशि के लोग ऑफिशियल कार्य हेतु कोई कार्य या ट्रेनिंग लेने की लिए सोचने वालों के लिए समय उत्तम चल रहा है. व्यापारी वर्ग को कर्मचारियों के साथ अच्छे से पेश आना होगा, उनको भी उतनी ही इज्जत दे जितने कि आप स्वयं के लिए उनसे अपेक्षा रखते हैं.  युवा वर्ग की बात करें तो भविष्य की योजनाओं को लेकर व्यस्त नजर आएंगे.

कन्या – इस राशि के जिन लोगों ने नौकरी के लिए किसी बड़ी कंपनी में आवेदन कर रखा है, उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है. व्यापारी वर्ग को लेन देन के मामले में अलर्ट रहना होगा, क्योंकि नजरअंदाजगी बड़ा नुकसान करा सकती है. युवा वर्ग स्वयं को विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयार रखें, क्योंकि जीवन  में सब कुछ अपनी इच्छाओं के अनुरूप नहीं होता है.

तुला –  तुला राशि के लोगों को कार्यस्थल पर मस्तिष्क का प्रयोग अधिक करना पड़ रहा है, तो दिन उपयुक्त रहेगा. आज आपकी सूझबूझ से ही कई काम बनेंगे. व्यापारी वर्ग को कर्ज लेना से बचना चाहिए, क्योंकि ग्रहों का परिवर्तन कर्ज को लेकर मुश्किलें पैदा कर सकता है. युवाओं की परीक्षा यदि नजदीक है, तो उन्हें अपनी तैयारियों को जोरो शोरों से बढ़ा देना चाहिए.

वृश्चिक –  इस राशि के सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर कार्यभार बढ़ सकता है, जिसे मैनेज करना आपके लिए एक चुनौती हो सकती है. इलेक्ट्रॉनिक संबंधित सामानों के व्यापारी अच्छे डिस्काउंट देकर ग्राहकों को आकर्षित करें, इस समय ग्राहकों की संख्या में इजाफा होना बेहद जरूरी है.

धनु – धनु राशि के लोगों को ऑफिशियल यात्रा से लाभ प्राप्त होगा, साथ ही उच्च अधिकारियों के साथ आपके सम्बन्ध मजबूत होंगे. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले व्यापारियों के लिए समय अच्छा है, आज आप जो भी डील करेंगे निश्चित रूप से मुनाफा कमाएंगे. प्रेमी या प्रेमिका संग किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है, बात को खत्म करने में स्वाभिमान आड़े न लाए.

मकर – मकर राशि के लोग ऑफिशियल कार्य को करते समय जल्दबाजी न करें, क्योंकि हड़बड़ाहट में किया गया कार्य बिगड़ सकता है. व्यापारी वर्ग की बात करें तो आपका लक एण्ड लेबर दोनों इर्द-गिर्द रहेगा, इसलिए जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी.

कुंभ –  इस राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से करें ऐसा करने पर  कार्य की गुणवत्ता बेहतर हो सकती है. व्यापारी वर्ग को साझेदारी में कारोबार करने का प्रस्ताव मिल सकता है, जिसे स्वीकार करने से पहले आपको अच्छे से विचार कर लेना चाहिए. युवा वर्ग जहां भी हो चाहे व विद्यालय हो या कार्यक्षेत्र सभी जगह के नियमों का सख्ती से पालन करें.

मीन – मीन राशि के लोगों को ऑफिस में जूनियर एवं सीनियर दोनों का सहयोग मिलने से आप का मनोबल ऊंचा बना रहेगा. व्यापारी वर्ग साझेदार से विचार विमर्श करने के बाद ही किसी नए प्रोजेक्ट पर निवेश करेंगे, तो उनके कारोबार के लिए अच्छा रहेगा.

error: Content is protected !!