रविवार को निकली नगर में प्रथम शिवप्रभात फेरी संकीर्तन यात्रा
राजनांदगांव । सावन माह के आते-आते नगर में संपूर्ण माहौल सावनमय शिवमय हो गया है। नगर में रिमझिम बारिश की फुहारों के साथ श्री बागेश्वर धाम कावड़ यात्रा पूर्ण भक्तिमय वातावरण में शिव भजनों के साथ प्रथम सावन सोमवार प्रथम दिन भक्तो द्वारा निकाली गई। इसके पूर्व रविवार को संस्कारधानी में प्रथम बार शिवप्रभात फेरी संकीर्तन यात्रा भी कालीमाई मंदिर से निकाली गई।
उक्त जानकारी देते हुए श्री बागेश्वर धाम सेवक पंकज गुप्ता, विजय गुप्ता,सूरज गुप्ता डॉ. मिथिलेश शर्मा, भावेश अग्रवाल,राजेश शर्मा ने बताया कि,
सावन माह के पहले दिन जो इस बार सावन सोमवार को ही प्रारंभ हुआ,कावड़ यात्रा में शामिल होने प्रात: ५:३० बजे से शिवभक्त कावड़यात्री श्री बागेश्वर महादेव धाम मंदिर बड़ी संख्या में पहुंचना आरंभ हो गए थे। रिमझिम फुहारों के बाद भी शिवभक्तों के उत्साह में कोई कमी नही थी। श्री बागेश्वर महादेव के दर्शन के पश्चात तिलक लगाकर सभी कावडयात्री मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट पर पहुंचे जहां शिव मंदिर में पूजा कर कावंड यात्रा बोल बम, हर-हर महादेव के भक्तिमय नारों के साथ आरंभ हुई साथ में शिव भजनों के साथ संपूर्ण भक्तिभाव से शिवभक्ति में ओत-प्रोत होकर झूमते-गाते मोहारा शिवनाथ नदी से नंदई चौक, सदर लाईन, कामठी लाईन, जी.ई. रोड होते हुए श्री बागेश्वर मंदिर पहुंची, जहां पर कावंड यात्रियों द्वारा भगवान बागेश्वर महादेव में ५ नदियों के व शिवनाथ नदी के पवित्र जल को अर्पित किया गया व महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।
इसी प्रकार रविवार गुरू पूर्णिमा के शुभ दिन से नगर में प्रथम बार शिव प्रभात फेरी, संकीर्तन यात्रा मां कालीमाई मंदिर से निकली, जिसमें यात्रा में शामिल भक्तगण रघ्घु शर्मा के शिव, राम ,माता भजनों के साथ भजनों को दोहराते गाते हुए ढोल मंजिरो की मधुर ध्वनि के साथ भक्तिमय वातावरण में प्रात: ६:३० बजे से प्रारंभ होकर जलाराम मंदिर, श्री बागेश्वर मंदिर पहुंची जहा पर दर्शन के पश्चात दुर्गा मंदिर, गौरी नगर, स्टेशन पारा होते हुए वापस माँ कालीमाई मंदिर पहुंची जहां प्रसाद वितरण के पश्चात प्रथम प्रभात फेरी यात्रा का विराम हुआ।
श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट व संलग्न सभी संस्थाओं शिवभक्तों ने सावन के दूसरे रविवार को शिवप्रभात फेरी व सोमवार को कावंड यात्रा में अधिकाधिक भक्तों से उपस्थित होकर पुण्य धर्म लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।
उक्त जानकारी श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सेवक अजय गुप्ता द्वारा दी गई है।