दिल्ली से लेह जा रही फ्लाइट टेकऑफ के बाद वापस लौटी, 180 यात्री थे सवार, जानें कारण….

दिल्ली से लेह के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो(Indigo Flight) की फ्लाइट 6E 2006 को तकनीकी खराबी के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा. यह फ्लाइट गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे निर्धारित समय से देरी से उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ के कुछ समय बाद ही तकनीकी समस्या का पता चलने पर इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वापस लैंड कराना पड़ा. इस विमान में चालक दल सहित 180 लोग सवार थे, जिन्हें इमरजेंसी लैंडिंग(Emergency landing) के बाद सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है.

लेह पहुंच चुकी थी फ्लाइट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्लाइट 6E 2006 ने सुबह 6:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी, जिसका गंतव्य लेह का कुशोक बकुला रिमपोछे एयरपोर्ट (IXL) था. उड़ान सामान्य रूप से चल रही थी, लेकिन लेह पहुंचने से पहले विमान में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई. इस स्थिति को देखते हुए, पायलट ने तुरंत निर्णय लिया और सुरक्षा के मद्देनजर विमान को वापस दिल्ली लौटाने का फैसला किया.

इंडिगो ने जारी किया बयान

इंडिगो ने विमान की लैंडिंग के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा कि इस घटना के दौरान कोई आपातकाल घोषित नहीं किया गया था. एयरलाइन ने यह भी बताया कि वह जल्द ही इस मामले में एक विस्तृत बयान जारी करेगी. हालांकि, अभी तक उड़ान के डायवर्जन और दिल्ली में वापस लैंडिंग के कारणों पर इंडिगो की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

error: Content is protected !!