South Korea Plane Crash Video: साउथ कोरिया में बड़ा विमान हादसा हुआ है। जेजू एयर (Jeju Air) की फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Muan International Airport) पर क्रैश हो गई है। हादसे के समय 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स समेत 181 लोग सवार थे। कोरिया टाइम्स के मुताबिक हादसे में 181 लोगों में से दो लोगों का जिंदा रेस्क्यू किया गया है। वहीं अभी तक 120 लोगों के शव बरामद हुए हैं। अन्य यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं विमान के क्रैश का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट रैनवे पर लैंडिंग के समय फिस जाता है और फिसलते हुए काफी दूर चला जाता है। इसके बाद फ्लाइट में तेज धमाके के साथ जबरदस्त विफोट होता है। विस्फोट में फ्लाइट के परखच्चे उड़ जाते है और विमान आग के गोले में तब्दील हो जाता है।
प्लेन क्रैश भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम के अनुसार सुबह 9:07 बजे) साउथ-वेस्ट कोस्टल एयरपोर्ट पर हुई, जो साउथ कोरिया के साउथ जिओला में है। न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त प्लेन के लैंडिग गियर में खराबी आई थी। इसकी वजह से प्लेन को बिना लैंडिंग गियर के लैंड करना पड़ा।
आग बुझाने में 43 मिनट लगे
मुआन एयरपोर्ट के दमकल अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए बताया कि प्लेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग को बुझाने में 43 मिनट का वक्त लगा। फिलहाल क्रैश साइट पर बचाव कार्य जारी है। ज्यादातर लोग प्लेन के पिछले हिस्से में थे, उन्हें वहां से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। प्लेन में सवार यात्रियों में 173 साउथ कोरियाई और 2 थाईलैंड के नागरिक थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिंदा बचे दोनों लोग क्रू मेंबर्स हैं।
25 दिसंबर को कजाकिस्तान में हुआ था विमान क्रैश
इससे पहले 25 दिसंबर को कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था। अजरबैजान एयरलाइंस के मुताबिक, विमान में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। इनमें से 28 लोगों को ही जीवित बचाया जा सका था। हालांकि घटना के चार दिन बाद रूसी हवाई क्षेत्र में हुई विमान दुर्घटना के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफी मांगी है। अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को रूस ने ही धोखे से मार गिराया था।