खैरागढ़ में सियासी जीत का दावा हर कोई कर रहा है। एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे राजनीति से जुड़े चेहरे। डॉ रमन सिंह खैरागढ़ पहुंचे थे। रास्ते में पान की दुकान में रुके पान खाया मगर यहां कुछ ऐसा हो गया जिससे कांग्रेसियों को मौका मिल गया। खुद CM भूपेश बघेल ने डॉ रमन का पान ठेले पर वायरल हो रहा वीडियो देखा और मजाकिया अंदाज में डॉ रमन सिंह को घेर डाला।
गुरुवार को रायपुर में मुख्यमंत्री बघेल से पत्रकारों ने डॉ रमन सिंह के पान वाले वीडियो पर सवाल किया। भूपेश बघेल कहा- हां उस वीडियो में दिख रहा है कि डॉ रमन पान ठेले वाले से मिले। 15 सालों मंे तो वो कभी जमीन पर उतरे नहीं जब उतरे तो पान ठेले वाला ही पूछ रहा है कि बड़े दिनों बाद दिखे डॉक्टर साहब, जबकि खैरागढ़ तो रमन सिंह का निवास माना जाता है, वहां उनके कई रिश्तेदार भी रहते हैं। फिर पान ठेले वाला कह रहा है बड़े दिनों बाद देखा..।
पान की तरह लोग भी मीठे हैं
दूसरी तरफ डॉ रमन सिंह ने जब खैरागढ़ के पान का मजा लिया तो सोशल मीडिया पर लिखा- कहना ही क्या है- खैरागढ़ के स्वादिष्ट पान का! मिठास ऐसी है कि ताउम्र याद रहेगी। खैरागढ़ के सिर्फ पान में मिठास नहीं है, खैरागढ़वासियों के व्यक्तित्व में भी ऐसी ही मिठास है। इस तस्वीर में डॉ रमन के साथ छत्तीसगढ़ के सियासी लोगों में सबसे बड़े पान प्रेमी बृजमोहन अग्रवाल भी दिख रहे हैं।
मोदी कुछ बना नहीं पा रहे नाम बदल रहे हैं
रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम बघेल ने आगे प्रतिक्रिया देते हुए नेहरू म्यूजियम के नाम बदलने के केंद्र सरकार के फैसले गलत बताया। उन्होंने कहा कि मोदी कुछ बना नहीं पा रहे हैं जो बना हुआ है उसको बेच रहे हैं। कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो नेहरू जी के पाम संस्थान का नाम बदल रहे हैं जिन लोगों ने नमाकरण किया ये उनका अपमान है ये देश को अपमानित करने की कोशिश हो रही है।
पुनिया देंगे जीत की पुड़िया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ खैरागढ़ रवाना हो गए। उन्होने बताया कि वहां कांग्रेस के जिला स्तर के नेताओं के साथ खास बैठक है। इस बैठक में चुनाव को लेकर प्रभारी पीएल पुनिया मार्गदर्शन देंगे। मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज भी खैरागढ़ गए हैं। आने वाले एक दो दिनों में सिंहदेव भी वहां डेरा जमाकर कांग्रेस को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। पुनिया दावा कर चुके हैं कि पिछले तीन उपचुनावों की तरह वो ये चुनाव भी जीतंेगे।