पॉजिटिव होने के बाद भी स्कूल आती रही छात्रा, 4 शिक्षक सहित 6 संक्रमित

कांकेरः-कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने ओमीक्रोन के रूप में दस्तक दे दी है। जिले में लगातार संक्रमित केस निकल रहे हैं। तीसरी लहर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। वहीं लोगों की लापरवाही अभी भी जारी है। जिले के अंतगढ़ ब्लॉक में शनिवार को 16 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। इनमें स्वामी आत्मानंद सरकारी स्कूल की भी एक छात्रा, एक क्लर्क और 4 शिक्षक शामिल हैं।

स्कूल में कुछ दिन पहले 8वीं की छात्रा की तबीयत ठीक नहीं होने पर उसकी जांच कराई गई तो RT-PCR सैंपल देने के बाद होम आइसोलेशन में रहने की जगह स्कूल आती रही। 13 जनवरी को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तब तक संक्रमण स्कूल में फैल चुका था। स्कूल का क्लर्क संक्रमित होने के बाद भी शादी समारोह में शामिल होने चला गया।

वहीं छात्रा के संपर्क में आई अन्य छात्रा और स्कूल स्टॉफ की भी रिपोर्ट 15 जनवरी को पॉजिटिव आ गई। खास बात यह है कि संक्रमित आए टीचर और छात्रा तो होम आइसोलेशन में चले गए, लेकिन रिपोर्ट नहीं आने के कारण स्कूल का क्लर्क शादी समारोह में शामिल होने के लिए चला गया। उसी दिन शाम को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। अब वहां से वह बारात गया। इससे शादी में शामिल अन्य में संक्रमण बढ़ने की आशंका है।

 

error: Content is protected !!