सत्संग की महिमा अनंत अनमोल हैः कुलबीर

 सदगुरू कबीर सत्संग समारोह शामिल हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष

राजनांदगांव। सदगुरू कबीर सत्संग समिति व समस्त ग्रामवासी उसरीबोड द्वारा 06 से 08 फरवरी तक त्रिदिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग प्रवचन विश्व संत सम्राट सदगुरु कबीर साहेब की असीम कृपा एवं पूज्य पंथ श्री हुजुर प्रकाश मुनि नाम साहेब की प्रेरणा से सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रवचनकर्ता महंत त्रिलोकी दास साहेब जी पोटियाडीह धमतरी के सानिध्य में हुआ।
सत्संग समारोह के समापन पर गुरूवार 08 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबडा शामिल होकर संतों से आर्शीवाद लेकर शाॅल श्रीफल भेंट की। इस दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से गांव में परस्पर भाई चारा और भक्तिभाव माहौल व सकारात्मक उर्जा का प्रभाव बना रहता है। श्री छाबड़ा ने कहा कि सत्संग की महिमा अनंत है और संत महात्माओं के चरण जिस गांव में पड़ जाते है वह गांव धन्य हो जाता है। उनके एक-एक अनमोल वचन को अपने जीवन में गृहण कर लेने से कई दुखों का निवारण हो जाता है। ऐसे आयोजन के लिए आयोजन समिति व ग्रामवासियों को बधाई देता हूं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, जनपद सदस्य रोशनी वैष्णव, किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव, आयोजन समिति के अध्यक्ष पूनारद साहू, बुधराम साहू, डूमन साहू, आगेश्वर साहू, कालूराम साहू सुभाष साहू मोहन साहु सहित बड़ी संख्या में कबीर पंथी समाज के युवा, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल रही।

error: Content is protected !!