पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के लिए सरकार ने बढ़ाई समय-सीमा…

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और कूटनीतिक कदम उठाया है। भारत ने पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं खबर है कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा और उसके साथी अभी भी कश्मीर में हैं और भारतीय सेना ने इन्हें घेर लिया है।

अभी खुली रहेगी वाघा-अटारी बॉर्डर, लौट सकेंगे पाकिस्तानी

भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें अगले आदेश तक वाघा-अटारी सीमा के रास्ते लौटने की अनुमति दे दी है। गृह मंत्रालय ने अपने पहले के आदेश में कहा था कि 30 अप्रैल को यह बॉर्डर बंद हो जाएगी। अब इसे अगले आदेश को खुला रखा जाएगा।

पाकिस्तान के लिए 23 मई तक भारत का हवाई क्षेत्र बंद

इस जवाबी कार्रवाई के तहत भारत ने NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है। इसमें पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानन कंपनियों को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोक लगाने के एक सप्ताह बाद भारत सरकार ने यह फैसला लिया है।

पाकिस्तान के सैन्य विमानों के लिए भी प्रतिबंध लागू रहेगा। अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंध गुरुवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और 23 मई तक लागू रहेगा। पाकिस्तान के खिलाफ नवीनतम कदम पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा किए गए विभिन्न उपायों का हिस्सा है। वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है। लेकिन, पाकिस्तानी एयरलाइंस सिंगापुर, मलेशिया और अन्य पूर्वी एशियाई देशों में अपनी उड़ानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग करती हैं।

वापस भागने की तैयारी में हाशिम मूसा

  • सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, पहलगाम नरसंहार के मुख्य गुनहगार हाशिम मूसा को उसके हैंडलर कश्मीर से सुरक्षित बाहर निकालने का हर संभव षड्यंत्र कर रहे हैं। इसके लिए वह अपने स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर माड्यूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हाशिम और उसके साथी अपने हैंडलरों से लगातार संपर्क बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
  • सूत्रों की मानें तो आतंकी पहलगाम के 25-30 किलोमीटर के दायरे में ही कहीं छिपे हुए हैं और दो अलग-अलग गुटों में बंट गए हैं। गुनहगारों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बल ने अपना तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

इस बीच, पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। समाचार एजेंसी ANI ने भारतीय सेना के हवाले से बताया कि 30 अप्रैल आज यानि 01 मई की रात के दौरान पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!