सरकार ने जारी किया युक्तियुक्तकरण का आदेश, 10463 स्कूलों में होगा तत्काल प्रभाव से लागू…

रायपुर। युक्तियुक्तकरण को लेकर चल रहे बहस को विराम देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आखिरकार आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. जिलों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को मान्य करते हुए विभाग ने ई-संवर्ग के 5849 एवं टी-संवर्ग के 4614 शाला मिलाकर कुल 10463 शालाओं के युक्तियुक्तकरण करने का निर्णय लेते हुए इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.

युक्तियुक्त शालाओं का ब्यौरा

error: Content is protected !!