महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर करने सरकार ने की अनुपूरक बजट में राशि की व्यवस्था

रायपुर। सीएम साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को जल्द ही महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। उनके खाते में 12 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे। राज्य सरकार के अनुपूरक बजट में राशि की व्यवस्था कर ली है।

आपको बता दें कि हाल ही में विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक हुई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ की जनता को आस्था से जुड़ी मोदी की गारंटी पूरी की गई है। इस गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के नागरिकों को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन कराया जाएगा। योजना के अनुसार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद हर साल हजारों राम भक्त छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे।

error: Content is protected !!