राजनांदगांव। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के आज तीसरे और अंतिम दिन प्रातः 9.00 बजे से भव्य बरघोड़ा (शोभायात्रा) जैन बगीचे से गाजे-बाजे निकली। यह शोभा झांकी शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर वापस जैन बगीचा पहुंची। उसके बाद से प्रसादी का कार्यक्रम चल ही रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 9.05 बजे जैन बगीचे से बरघोड़ा निकलकर गांधी नर्सिंग होम व बसंतपुर थाना के सामने व सदर बाजार होते हुए भारत माता चौक पहुंची। फिर वहां से गंज लाइन दिगंबर जैन मंदिर के सामने से पुराना गंज चौक, लोहार पारा, भरकापारा में कालीमाई मंदिर व अग्रसेन भवन के सामने होते हुए रामाधीन मार्ग पहुंचा। तदुपरांत तिरंगा चौक से भारतमाता चौक लौटकर कामठी लाइन होते हुए जीई रोड पहुंचकर गुड़ाखू लाइन की तरफ मुड़ा। फिर शोभायात्रा सिनेमा लाइन, मानव मंदिर चौक फिर जीई रोड में गुरूनानक चौक होते हुए मानव मंदिर चौक लौटी। उसके बाद दुर्गा चौक, नंदई चौक, कुआं चौक होते हुए शोभायात्रा वापस जैन बगीचा पहुंचकर समाप्त हुई। बता दें कि बरघोड़ा से पूर्व सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकली थी।