गर्मी का आलम, जिला अस्पताल के दर्जनभर इनवर्टर फटे, परिसर हुआ धुआं-धुआं…

रायगढ़। किरोड़ीमल शासकीय जिला अस्पताल में आज सुबह लैब के बैटरी स्टोर रूम में रखे करीबन एक दर्जन इनवर्टर बैकअप बैटरी गर्मी की वजह से फट गए. घटना से पूरा लैब परिसर धुएं से भर गया. इस हादसे की वजह से पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

घटना को लेकर सिविल सर्जन डॉ. दिनेश पटेल ने बताया कि लैब में स्थित स्टोर कक्ष में आग लगी थी, जहां कुछ क्षति हुई है. घटना के बाद सभी वार्ड में सैंपलिंग की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. फायर ब्रिगेड और इलेक्ट्रिकल एंड मैंटनेंस विभाग की टीम ने स्थिति पर काबू पाते हुए व्यवस्था को बहाल करना शुरू कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!