दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सेल्फी की चाहत में एक युवती के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। टाइगर रिजर्व घूमने आई एक लड़की हादसे का शिकार हो गई और अपनी फोटो खींचने में इतना खो गई कि स्कूटी समेत पहाड़ से 60 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। मामला जबेरा थाना क्षेत्र के वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व का है।
बताया गया कि जबलपुर से कुछ युवती और युवक वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के पर्यटन क्षेत्र घूमने के लिए गए थे। लड़की पहाड़ों का नजारा ले रही थी, तभी सेल्फी लेने के दौरान लड़की का पैर फिसला और स्कूटी समेत 60 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। क्षेत्र भ्रमण कर स्टाफ के साथ लौट रहे चौकी प्रभारी आलोक तिरपुढ़े की नजर सड़क किनारे घायल पढ़ी युवती पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल युवती को उनके साथियों के साथ निजी वाहन से उपचार के लिए जबलपुर भेज दिया है।
बता दें संग्रामपुर से भैंसा घाट पहाड़ी मार्ग से निदान वॉटरफॉल जाने के लिए जगह-जगह मनोरम पहाड़ियों के दृश्य दिखाई देते हैं। इसे अपने कैमरे में कैद करने के लिए लोग इतने दीवाने हो जाते हैं कि उन्हें किसी खतरे का भी अंदाजा नहीं रहता। वहीं खतरनाक सेल्फी प्वाइंट मैं जरा सी भी चूक दुर्घटना की वजह बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ जबलपुर घमापुर निवासी 21 वर्षीय रिया यादव के साथ।
हादसे की वजह से युवती का पैर फ्रैक्चर हो गया है। गनीमत रही कि सुनसान खतरनाक पहाड़ी पर घायल पड़ी युवती की मदद वहां से गुजर रहे अफसरों की नजर उन पर पड़ गई और उन्होंने घायल युवती को उपचार के लिए निजी वाहन से जबलपुर भेज दिया। वरना जरा सी लापरवाही से युवती की जान भी जा सकती थी।