सेल्फी के शौक ने ली जान; गहरी खाई में गिरा पर्यटक, मौत

मांडू। ऐतिहासिक पर्यटन नगरी मांडू में एक बार फिर गंभीर हादसा हो गया। इंदौर से आए पर्यटक के सेल्फी का शौक उसकी जान का दुश्मन बन गया। घटना बुधवार दोपहर 2:00 की है। मृतक दिनेश पिता प्रेम सिंह लोधी निवासी डॉक्टर कॉलोनी खजराना इंदौर अपने तीन अन्य साथियों शुभम पाल इदरीश और शहजाद के साथथ यहां नालछा स्थित दरगाह पर दर्शन करने के साथ मांडू भ्रमण करने आया था।

इस बीच सभी साथी घूमने के लिए काकड़ा खौ की खाई के किनारे पहुंचे। यहां मृतक दिनेश रेलिंग के बाहर खाई किनारे स्थित पेड़ के पास सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था। इस बीच उसका पर फिसला असंतुलित होकर वह खाई में जा गिरा जिससे दिनेश की मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगने के बाद धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान मांडू के राजेंद्र गिरी दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे युवक का शव गहरी खाई में फंसा हुआ है और यहां पुलिस एसडीआरएफ की टीम के बुलाने के साथ स्थानीय लोगों की मदद से शव निकालने का प्रयास कर रही है।

गौरतलब है कि काकड़ा खौ सुसाइड पॉइंट भी कहा जाता है। यहां अब तक कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं। यहां जिस स्थान पर युवक सेल्फी ले रहा था वहां की रेलिंग टूटी हुई थी इसी कारण वह खाई के मुहाने पर पहुंचा।यहां इसके पूर्व भी कई गंभीर हादसे से हो चुके हैं।

मांडू के ऐतिहासिक महलों में भी पर्यटकों की मौत हो चुकी है। लगातार पर्यटकों के साथ हो रही घटनाओं के कारण मांडू का पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है।

error: Content is protected !!