पति मार्केट से सब्जी लेकर आया, पत्नी ने थैले में ऐसी चीज देखी की भागकर बचाई जान…

कोरबा। जिले के दादर खुर्द से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां रविवार की शाम गांव में रहने वाले मोहन साहू मुड़पार बाजार से सब्जी खरीदकर अपने घर लौटा था। इस दौरान वह अपनी पत्नी को सब्जी का झोला देकर किसी काम में भीड़ गया, इधर जब पत्नी ने झोला खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए और वह झोला वहीं छोड़ चीखते हुए घर से बाहर भाग गई।

जानकारी के अनुसार, जब मोहन की पत्नी थैले से सब्जी निकाल रही थी, तभी उसकी नजर थैले में कुंडली मारकर बैठे एक काले ज़हरीले करैत सांप पर पड़ी। वो सब्जी समझकर सांप को हाथ लगाने ही वाली थी, लेकिन अचानक सांप दिखने पर वह चीखते हुए घर से बाहर भाग गई। घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई और परिवार के सदस्य बुरी तरह घबरा गए।

गौरतलब है कि इस दौरान मोहन साहू ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत रेस्क्यू टीम (RCRAS) को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम के सदस्य गप्पू केवट और उमेश यादव मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!