डीजल के बढ़े दाम ने किसानों की कमर तोड़ दी- चंद्रवंशी

पत्रकार वार्ता आयोजित
राजनांदगांव। लोक निर्माण विभाग के स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान कांग्रेस के प्रदेश संयोजक लाल बहादुर चंद्रवंशी ने कहा कि उनकी सरकार की 36 में से लगभग 25 घोषणायें पूरी हो गईं हैं। उन्होंने नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के संबंध में विस्तार से कहा और किसानों को इससे फायदे ही फायदे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार ने किसानों को छला। दूसरा यह कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस आदि की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। डीजल की बढ़ी कीमत ने किसानों की कमर ही तोड़ दी है। पत्रकार वार्ता के दौरान किसान कांग्रेस के और भी पदाधिकारीगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!