संसद में गूंजा कोचिंग सेंटर हादसे का मुद्दा, AAP पर जमकर बरसीं बांसुरी स्वराज…

Delhi IAS Coaching Incident: संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session ) के बजट सेशन के दौरान दिल्ली आईएएस कोचिंग हादसे का मुद्दा भी गूंजा। बीजेपी (BJP) सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj ) ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में पानी में डूबकर जान गंवाने वाले तीन छात्रों के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और केरल के ये छात्र दिल्ली में आईएएस बनने आए थे। मगर दिल्ली की AAP सरकार की आपराधिक लापरवाही के चलते इन बच्चों की जान चली गई। साथ ही सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) और कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी हादसे पर दिल्ली की आप सरकार को घेरा।

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के चलते इन बच्चों की जान चली गई। आम आदमी पार्टी के नजरअंदाजी की वजह से इन छात्रों की मौत हुई है। 10 साल से आप की सरकार है. यहां पर दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया है. एमसीडी भी दिल्ली सरकार के पास है। नालों की सफाई इसके बाद भी नहीं की गई है। गृह मंत्रालय से अनुरोध करती हूं कि एक जांच समिति बनाई जाए, जो इस पूरे मामले की जांच करे।

इधर हादसे के बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम (MCD) एक्शन मोड में आ गई है।  कोचिंग सेंटर के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। JE और AE को टर्मिनेट कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

कोचिंग सेंटर के बाहर एमसीडी बुलडोजर चला रही है। इंस्टिट्यूट के बाहर ड्रेनेज सिस्टम को ढक कर जो फूटपाथ बनाया गया है, बुलडोजर से उसको तोड़ा जा रहा है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।

राव IAS कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता गिरफ्तार

निगम ने कमिश्नर ने स्थानीय JE और AE को टर्मिनेट किया

इस हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने स्थानीय JE और AE को टर्मिनेट कर दिया है। हादसे के बाद निगम की यह अधिकारियों पर पहली बड़ी कार्रवाई है। ओल्ड राजिंदर नगर की घटना में दिल्ली पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दो लोगों की गिरफ्तारी पहले हुई था जबकि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे ( (Rau’s IAS Study Circle) के बाद MCD एक्शन में है। दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित 13 कोचिंग सेंटरों को MCD ने सील कर दिया है। MCD मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) के आदेश के बाद देर शाम अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। ऐसे कोचिंग सेंटरों को चिह्नित कर रही है।

क्या कोचिंग सेंटर पर चलेगा बुल्डोजर या नहींः अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि जो घटना कोचिंग सेंटर में हुई है, वो बहुत दर्दनाक है। प्लानिंग और एनओसी देने की जिम्मेदारी तो अधिकारियों की है। अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है। हम तो यूपी में देख रहे हैं कि जहां अवैध इमारत होती है, वहां बुल्डोजर चलता है. क्या ये सरकार बुल्डोजर चलाएगी या नहीं।

नियमों का पालन किए बगैर चल रहे संस्थानः शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैंने केरल के उस छात्र के परिजनों से जाकर मुलाकात की है, जिसकी कोचिंग सेंटर हादसे में मौत हुई है। मुझे पता चला है कि यहां पर कई इमारतों को नियमों का पालन किए बिना वहां कोचिंग सेंटर चलाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार ने मुझे दिखाया कि किस तरह के एक बिल्डिंग को एमसीडी की तरफ से कोचिंग सेंटर के लिए हरी झंडी मिली है। इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए।

error: Content is protected !!