बस्तर कलेक्टर ने बताया कि इस तहसील कार्यालय में राजस्व तहसीलदार, नजूल तहसीलदार, नायाब तहसीलदार सहित अनुविभागीय अधिकारी का भी कोर्ट संचालित किया जाएगा. इसे पहले तहसील और एसडीएम कार्यालय अलग जगह होने के कारण लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब एक ही छत के नीचे राजस्व के सभी अधिकारी बैठेंगे वहीं दूसरी तरफ पुराने तहसील कार्यालय को बस्तर हेरिटेज ग्राउंड के रूप में तब्दील किया जाएगा.
बस्तर दशहरा के दौरान विभिन्न रस्मों में हिस्सा लेने बस्तर के कोन- कोने से देवी-देवता यहां पंहुचते हैं. उनके साथ आने वाले पुजारियों और ग्रामीणों के रुकने की व्यवस्था भी अब इस हेरिटेज ग्राउंड में ही होगी.