राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। एक निजी स्कूल की प्रिंसपल का अपहरण और उससे जबरदस्ती शादी करते हुए विडियो बनाने वाले आरोपी अनूप चंद्राकर को जिले की डोंगरगांव थाने की पुलिस एवं सायबर सेल की टीम ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार किया है । बीते 16 मई को राजनांदगांव जिले के भेजराटोला निवासी शिक्षिका अपने स्कूल जाने निकली थी । तभी रास्ते में उसका भर्रेगांव निवासी अनूप चंद्राकर ने अपने दो अन्य सहयोगी के साथ अपहरण कर लिया और समीप पाथरी के एक घने जंगल में ले जाकर उससे जबरदस्ती शादी की। उस पर पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी। वही पीड़िता के द्वारा पूर्व में की गई शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया । आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोपी की तलाश कर रही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं पुलिस ने आरोपी के दो अन्य सहयोगी आरोपी तामेश्वर निषाद एवं रोशन निषाद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था । घटना के बाद मुख्य आरोपी अनुप चन्द्राकर फरार हो गया था। जिसे सायबर सेल व डोंगरगांव पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तलाश करते हुए उसे दिल्ली के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है । राजगांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देश शर्मा ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जिसमें पीडिता के साथ शादी करने का विडियो बनाया गया है, 03 नग सिम जप्त किया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में ज्यूडिशियल रिमांड हेतु पेश किया गया है।