मार्केट ने पकड़ी रफ्तार, Sensex फिर 63000 की ओर, इन Shares में तगड़ा मुनाफा…

 

Share Market Opening News: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ खुला और सेंसेक्स एक बार फिर 63 हजार के स्तर की ओर बढ़ता दिख रहा है. वैश्विक बाजार में तेजी का असर आज घरेलू निवेशकों की धारणा पर भी दिखा. उन्होंने बाजार शुरू होते ही खरीदारी पर जोर दिया.

सेंसेक्स आज सुबह 153 अंक की बढ़त के साथ 62,686 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ, जबकि निफ्टी 63 अंक चढ़कर 18,671 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी पर जोर दिया और लगातार निवेश से सेंसेक्स एक बार फिर 63 हजार के स्तर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. निवेशकों के सकारात्मक रुख के चलते सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स ने 245 अंकों की बढ़त के साथ 62,777 पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि निफ्टी 68 अंक चढ़कर 18,676 पर पहुंच गया.

इन शेयरों ने दिया मुनाफा
निवेशकों ने आज से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, विप्रो, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों में दांव लगाया और भारी निवेश किया. लगातार निवेश की वजह से इन कंपनियों के शेयर टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए. वहीं भारती एयरटेल, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी जैसी कंपनियों में बिकवाली देखने को मिली और इन कंपनियों के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में आए.

पीएसयू बैंक में जबरदस्त उछाल
हालांकि आज बाजार में तेजी का फायदा सभी सेक्टर्स को मिल रहा है, लेकिन निफ्टी मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक सेक्टर में जबरदस्त तेजी दिख रही है. ये सेक्टर 0.8 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज के कारोबार में निफ्टी स्मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 भी 0.5 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं.

एशियाई बाजारों में भी बड़ी तेजी
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार (Share Market Opening News) आज सुबह तेजी के साथ खुले और हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में 0.47 फीसदी (Share Market Opening News)और जापान के निक्केई में 0.55 फीसदी की तेजी है. इसके अलावा ताइवान का (Share Market Opening News) शेयर बाजार 0.94 प्रतिशत, जबकि दक्षिण (Share Market Opening News) कोरिया का कॉस्पी शेयर बाजार 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

error: Content is protected !!