जिला जीम संचालक संघ की मीटिंग हुई संपन्न

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। 21 सितंबर को जिला जीम संचालक संघ की मीटिंग हुई, जिसमें बहुत से फिटनेस मुद्दों पर चर्चाएं हुई और संचालक संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिनांक 4 दिसंबर 2022 दिन रविवार को जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग एवं जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग एवं मैंस फिजिक्स प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से किया जाना है, साथ ही आर्म रेसलिंग (बाहं कुश्ती )की प्रतियोगिता का भी आयोजन उसी दिन किया जाना है, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को एज( उम्र )ग्रुप में बांटा गया है, 16 से 20 एज वर्ग ,20से 24 एज वर्ग, 24 से 28 एज वर्ग ,28 से 32 एज वर्ग, 32 प्लस एज वर्ग बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता कुल पांच वर्गों में आयोजित की जाएगी !और जो खिलाड़ी सर्वोचत्तम होगा उसे मिस्टर राजनांदगांव के खिताब से नवाजा जाएगा. एवं मेंस फिजिक्स ओपन होगा जिसमें सभी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.
पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर और सीनियर दो भाग में होगा 23 साल के नीचे उम्र वाले जूनियर वर्ग में आएंगे तथा 23 साल के ऊपर उम्र वाले सीनियर वर्ग में खेल सकते हैं ,यह पावर लिफ्टिंग बिना कीट के होगी.

बालक वर्ग -53, 59, 66, 74, 83, 93, 105, 120, 120 प्लस वेट वर्ग में आयोजित किया जाएगा.
इसी प्रकार बालिका वर्ग- 43,47,52,57,63,69,76,84,84+ वेट वर्ग में आयोजित किया जाएगा, इस प्रतियोगिता में स्ट्रांग मैन वूमेन का खिताब भी दिया जाएगा.

बॉडीबिल्डिंग एवं पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ियों को अपना बोर्ड एग्जाम का सर्टिफिकेट जिसमें डेट ऑफ बर्थ अंकित हो साथ में लाना आवश्यक है.

पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का बॉडी वेट प्रातः 9:00 बजे से शुरू हो जाएगा.
बॉडीबिल्डिंग एवं मैंस फिजिक्स शाम 5:00 बजे से शुरू होगा.

आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, यह प्रतियोगिता ओपन होगी सभी वर्ग एवं उम्र के लोग इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, यह प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगा.

यह पूरी प्रतियोगिता का आयोजन जिला जिम संचालक संघ के तत्वाधान में होगा, इस मीटिंग में अध्यक्ष  अमित अजमानी,उपाध्यक्ष तामेश्वर बंजारे, नीरज कन्नौजे, सचिव रितेश घरडे ,सह- सचिव प्रेम कापसे, शान , शुभम सोनी , जीतू गंगवानी , नाहिद अख्तर , जय पटेल , तौफीक शेख, गिरीश जैन , दीपक ठाकुर व अभिषेक  आदि उपस्थित थे.

error: Content is protected !!