सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) का हेलीकॉप्टर Mi-17 V5 तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था. इस हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के कई अधिकारियों की भी मौत हो गई. सीडीएस बिपिन रावत जिस हेलीकॉप्टर से तमिलनाडु के वेलिंगटन जा रहे थे उसमें उनकी पत्नी अलावा दो सैन्य अफसर, जवान और हेलीकॉप्टर के चालक दल में शामिल सदस्य मौजूद थे. ये जनरल साहब की आखिरी यात्रा के साथी थे. हेलीकॉप्टर में सवार इन 14 लोगों में से एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही जीवित हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और देश उनकी सलामती की दुआ मांग रहा है. जनरल बिपिन रावत समेत हादसे के शिकार सभी लोगों को देश नम आंखों से याद कर रहा है.
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की दोनों बेटियों कृतिका व तारिणी रावत ने अपने माता-पिता को आखिरी श्रद्धांजलि दी. दोनों बहनों ने बरार स्कवायर में अंतिम संस्कार की जिम्मेदारियां निभाईं. दोनों बहनों ने अपनी मां के पार्थिव शरीर पर लाल रंग की साड़ी चढ़ाई. इस तरह की साड़ी सुहागन के रूप में मरने पर किसी दिवंगत महिला के शरीर पर चढ़ाई जाती है. देश के बहादुर जनरल को आखिरी विदाई के वक्त पूरा बरार स्कवायर भारत माता की जय और ‘जनरल रावत अमर रहें’ के नारों से गूंज रहा है.
देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को दिल्ली के बरार स्कवायर में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही है. देश की तीनों सेनाओं के मौजूद चीफ के अलावा पूर्व चीफ, कई राजनेता, राजदूत और सैन्य अटैचे इस मौके पर शमसान घाट में मौजूद हैं.
बरार स्कवायर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को देश की बड़ी शख्सियतों की ओर से श्रद्धांजलि दी जा रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, जनरल वीके सिंह ने जनरल रावत को पुष्प चक्र अर्पित किया. विभिन्न देशों के सैन्य अधिकारियों और राजदूतों ने पार्थिव शरीरों पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.
भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्रीलंका, भूटान, नेपाल और बांग्लादेश के सैन्य कमांडर भी बरार स्कवायर में मौजूद हैं. इनमें श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा, पूर्व सीडीएस एडमिरल रवींद्र चंद्रसिरी विजेगुनारत्ने (रिटायर्ड), भूटान की रॉयल आर्मी के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस ब्रिगेडियर दोरजी रिनचेन, नेपाली सेना के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बाल कृष्ण कार्की और बांग्लादेश की सेना के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल वेकर-उज़-ज़मान शामिल हैं.
फ्रांस ने भी जनरल रावत के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. राजदूत ने कहा, ‘भारत में तैनात फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने कहा, जनरल रावत एक महान सैन्य, दृढ़ संकल्पित और फ्रांस के महान दोस्त थे. उन्हें वास्तव में प्यार से याद किया जाएगा.’