राजनांदगांव। जिले के डोंगरगांव में अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दरअसल 30 नवंबर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मां श्रीमति रूखमणी बाई साहू की किसी अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या करने की सूचना देने पर थाना डोंगरगांव में मर्ग कायम किया गया।
मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु आसपास के सी.सी.टी.व्ही कैमरा खंघाला गया साथ ही मुखबीरों को सक्रिय कर पतासाजी की गई।
विवेचना के दौरान सी.सी.टी.व्ही. के आधार पर पता चला कि उस दौरान आरोपिया भुनेश्वरी विश्वकर्मा और मृतिका श्रीमति रूखमणी बाई साहू दोनों बस स्टेण्ड के सौचालय के पास नल में पानी भरने आये थे। संदेह के आधार पर भुनेश्वरी विश्वकर्मा पति दिनेश विश्वकर्मा, उम्र-40 साल, पता-इंदिरा आवास डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव को मनोविज्ञानिक रूप से गहन पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताई कि वे दोनो प्रतिदिन वहां पानी भरने आते थे इस दौरान पानी भरने के संबंध में अक्सर दोनों में विवाद होती रहती थी। जिससे आरोपिया अपने आप को मानसिंक रूप से प्रताड़ित होना महसूस करती थी, इसी बात को लेकर आरोपिया भुनेश्वरी विश्वकर्मा के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने के नियत से 30 नवंबर को रात्रि करीबन 03ः30 बजे मृतिका रूखमणी बाई के नल के पास आने से पहले ही पहूंच कर अपने हाथ मे पत्थर रख कर वार करने के लिये छुपकर खड़ी थी, रूखमणी बाई लगभग 4.00 बजे अपने चारो पानी के डिब्बा को लेकर नल के पास आयी तब मौका देख कर आरोपिया भुनेश्वरी विश्वकर्मा अपने हाथ मे रखे पत्थर से रूखमणी बाई के सिर मे वार कर चोट पहुंचायी तब वह भागने लगी लेकिन भुनेश्वरी विश्वकर्मा पुनः उसे पकड़कर खींच कर नल के पीछे काम्प्लेक्स के पास घसीटकर ले गयी एवं पास मे रखे पत्थर से सिर मे बार-बार वार किया एवं पुनः कॉम्लेक्स के पीछे प्रसाधन के पास संकरा जगह मे ले जाकर क्रुरता पुर्वक हत्या कर दिया एवं पत्थर को वहीं पर फेंक दिया, घटना मे प्रयुक्त पत्थर को जप्त किया गया है, आरोपीया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
उक्त कार्यवाही मे थाना डोंगरगांव पुलिस स्टाफ के निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, सउनि देव सिंह रावटे, प्र.आर. भूपेन्द्र कौचे, आरक्षक गौरव सेण्डे, चन्द्रपाल, म.आर. अभिलाशा सिंह तथा सायबर सेल से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्र.आर. बसंत राव, आरक्षक अवध किशोर साहू, मनीष वर्मा, अविनाश झा, हरीष ठाकुर, जीवन ठाकुर का विशेष सराहनीय योगदान रहा है।