हत्या की गुत्थी सुलझी;दोस्त ही निकला हत्यारा, सुबह न उठना बना विवाद का कारण

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। कंडरा पारा हत्या की गुत्थी सुलझाने में डोंगरगढ़ पुलिस एव सायबर पुलिस को को बड़ी सफतला मिली। जंगल जाने के लिए सुबह न उठना हत्या का कारण बना। मामला डोंगरगढ़ थाना का है, दरअसल प्रार्थी मिथुन यादव ने रिपोर्ट काराया किं वह अपने दोस्त संजय उईकें मृतक के साथ बाजार मछली लेंनें गया था। जिसके बाद मिथुन शंकर, संजय (मृतक) कंडरापार में गुटखा खाने जा रहें थें तभी सतीश कुरसुंघे के घर मे पास से गुजरे तों संजय, राहुल वरकडे भी बैठा था सतीश बोला की तेरे को सुबह बास लेने के लिये उठाते है तो तु क्यु नही उठता है तब सतीश गुस्से में गाली दिया कि अब देखता हुॅ। तब राहुल गाली देने से मना किया जिसके बाद संजय उईके भी गाली देने मना किया उसके बाद हम तीनों मुकुद के घर के पास मोड पर पहुंचे थे कि रात्रि करीबन 9 बजे सतीश अपने हाथ में  डण्डा पकड़कर कर बाया और अचानक तु ज्यादा होसियार मत बन कहकर डण्डे से संजय उईके के बाये गर्दन पर जोरदार डण्डा से वार कर दिया ओर मौके पर वह बेहोस हो गया जिसके बाद मिथुन यादव के बाये पैर मे जोरदार वार कर दिया जिससे मिथुन धुटने मे सुजन हो गया जिसके बाद संजय उईके को मौके पर हॉस्पीटल ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया।
मामला की गंभीरता को  एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्ग-दर्शन पर डोंगरगढ़ पुलिस एव सायबर सेल टीम द्वारा आरोपी सतीश वासुदेव कुरसुंघे उम्र 33 साल सकिन कंडरापारा वार्ड नं0 21 को डोगरगढ़ पुलिस एव सायबर सेल द्वारा अरोरा मिल के सामने अटल अवास डोंगरगढ़ जाकर छुपा था जिसे पुलिस द्वारा धेरा बंदी कर पकडा गया। थाना मे आरोपी से घटना में प्रयुक्त डण्डा को पुलिस द्वारा जप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!