रायपुर। साहू समाज का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। सीएम ने कहा, साहू समाज द्वारा पिछले 35 वर्षों से आयोजित किए जा रहे सामूहिक विवाह के फलस्वरूप इसे “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में जगह दिया गया है। भक्त शिरोमणि माता कर्मा जयंती की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आज उनकी जयंती के पावन अवसर पर उनकी स्मृति में डाक टिकट का विमोचन किए हैं। इसके लिए साहू समाज को बधाई एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहृदय आभार।