आबकारी विभाग और शराब कोचियों में सांठगांठ आखिर किसकी शह पर ?

आम आदमी पार्टी ने अतिरिक्त आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उठाया सवाल

राजनांदगांव। जिला आबकारी विभाग और शराब कोचियों में आपसी सांठगांठ आखिर किसकी राजनीतिक शह पर करके जिले में बेतहाशा अवैध शराब बेची जा रही है। यह सीधा सवाल आज दोपहर एडीशल एक्साइज आफिसर सीडी साहू से आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर उठाया है। एडीईओ ने कहा कि सेल्समेन 16 पौवा से ज्यादा किसी को नहीं दे सकता। उनसे फिर पूछा गया कि सेल्समेन ही पेटी-पेटी ले जाकर अवैध शराब बेच रहे हैं आबकारी विभाग इनके व कोचियों के माध्यम से शहर-शहर और गांव-गांव बिक रहे अवैध शराब पर रोक लगाने की कार्रवाई नहीं कर रही है। चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं करती तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करने बाध्य होगी।


पार्टी के जिलाध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत व महिला विंग अध्यक्ष चंद्रमणी वर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपे जाते वक्त पार्टी के और भी कई लोग थे। साथ ही देवकट्टा (डोंगरगढ़) से आयी महिलाओं ने भी गांव में अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग की। वहीं एडीईओ चिंतादास साहू ने पहुना से कहा कि इतनी अवैध शराब बिक्री पर क्या कर सकते हैं। एक फरवरी को चिचोला आबकारी वृत्त अंतर्गत बागनदी (महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र) में महाराष्ट्र की 52 पेटी देशी संतरी शराब सूमो व मोटर साइकिल समेत पकड़े हैं। रात भर नाकेबंदी की थी जिसमें आबकारी के चिचोला वृत्त निरीक्षक सीवरेश कुमार के द्वारा यह बड़ा मामला पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि सेटअप के मान से आरक्षक कम हैं। आबकारी अमले में डीईओ, 4 एडीईओ, 7 सब इंस्पेक्टर व आरक्षकों को मिलाकर 46 का ही स्टाफ है। समय-समय पर अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते भी हैं।

 

error: Content is protected !!