Rich people in India: किसी देश में रहने वाले सबसे अमीर लोगों की संख्या के मामले में भारत चौथे नंबर पर है. 2024 तक भारत में 85,698 हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल (HNI) रहेंगे. नाइट फ्रैंक की ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2025’ के मुताबिक सालाना आधार पर इनकी संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है.
इससे पहले 2023 में देश में अमीरों की संख्या 80,686 थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2028 तक 9.4% की बढ़ोतरी के साथ इनकी संख्या 93,753 हो जाएगी. फिलहाल दुनिया के 3.7% अमीर भारत में रहते हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा 9,05,413 अमीर लोग अमेरिका में रहते हैं.
इसके बाद चीन मेनलैंड में सबसे ज्यादा 4,71,634 और जापान में 1,22,119 अमीर लोग रहते हैं. रिपोर्ट में कम से कम 10 मिलियन डॉलर (करीब 87 करोड़ रुपये) की संपत्ति वाले लोगों को शामिल किया गया है.
भारत में अरबपतियों की संख्या में 12% की वृद्धि (Rich people in India)
रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में भारत में अरबपतियों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 12% की वृद्धि हुई है. 2024 में भारत में 191 अरबपति हैं. 2023 में यह संख्या 165 थी. भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति करीब 82.6 लाख करोड़ रुपये है.
इस मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है. पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे नंबर पर चीन है. अमेरिका के अरबपतियों की कुल संपत्ति 5.7 ट्रिलियन डॉलर है. जबकि चीन में यह आंकड़ा 1.34 ट्रिलियन डॉलर है.
दुनिया भर में अमीरों की संख्या में वृद्धि (Rich people in India)
2024 में दुनिया में अमीरों की संख्या 4.4% बढ़कर 23,41,378 हो गई है. वर्ष 2023 में यह 22,43,300 हो गई. महाद्वीपों की बात करें तो एशिया में अमीर लोगों की संख्या में 5% की वृद्धि हुई है. इसके बाद अफ्रीका में अमीर लोगों की संख्या में 4.7%, ऑस्ट्रेलिया में 3.9% और यूरोप में 1.4% की वार्षिक वृद्धि हुई है.