लखनऊ. उमेश पाल और उनके दो अंगरक्षकों की दिन दहाड़े हत्या करने वाले माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम हसन का एनकाउंटर करने वाली टीम को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जो कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देंगी.
सीओ नवेंदु कुमार, सीओ विमल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह चौहान, हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार समेत कुल 17 पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 5 लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ टीम के 6 सदस्यों का भी नाम है.
एनकाउंटर का नेतृत्व प्रयागराज एसटीएफ के तत्कालीन डिप्टी एसपी नवेंदू सिंह ने किया था. नवेंदु सिंह को चौथी बार गैलेंट्री अवॉर्ड दिया जाएगा. इसके पहले तीन बार उन्हें और सम्मानित किया जा चुका है. असद और गुलाम का एनकाउंटर एसटीएफ ने झांसी में किया था. टीम में कुल 17 लोग शामिल थे. इन सभी सदस्यों को गैलेंट्री अवॉर्ड दिया जाएगा. काफी समय बाद यूपी पुलिस को यह अवॉर्ड मिलने जा रहा है.