मानसून में बढ़ जाती है अस्थमा पेशेंट की समस्या, जाने किस तरह से रखें अपना ख्याल…

Asthma Care in monsoon : मानसून में न केवल डेंगू-मलेरिया, बल्कि अस्थमा का खतरा भी बढ़ जाता है।नमी, आर्द्रता, वायरस, कवक, बैक्टीरिया, फफूंद और धूल के कण अस्थमा के मामलों को अधिक व्यापक कर सकते हैं. ऐसे में बरसात में भीगने से बचना चाहिए और अपने घर के अंदर उचित वायु-संचालन का ध्यान रखना चाहिए.

error: Content is protected !!