रायपुर। सीएम साय ने उत्कल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और आज रायपुर में आयोजित उत्कल दिवस समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने उत्कल गौरव मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
छत्तीसगढ़ और ओडिशा का संबंध ऐतिहासिक व सांस्कृतिक रूप से अटूट है। महाप्रभु जगन्नाथ जी के भोग का चावल छत्तीसगढ़ से जाता है। प्रभु जगन्नाथ जी से प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे और प्रदेश में समृद्धि व खुशहाली बनी रहे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, विधायक द्वय सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा , भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव , महापौर मीनल चौबे सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।