कलेक्टर ने हरेली तिहार के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में कृषि यंत्रों की पूजा-अर्चना की
राजनांदगांव । हरेली तिहार के अवसर पर कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर में कृषि यंत्रों की पूजा-अर्चना की और उन्होंने अच्छी फसल एवं खुशहाली की कामना की। कलेक्टर ने सभी को हरेली तिहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति हमारी पहचान है। अपनी इस धरोहर को सहेजने के साथ ही सभी छत्तीसगढ़वासी गर्व की अनुभूति महसूस कर रहे हैं। कृषि यंत्र गैती, फावड़ा, कुदाली, रापा हमारे पारंपरिक कृषि यंत्र है। मेहनतकश किसान कृषि यंत्रों की पूजा कर खेती-किसानी के कार्य को गति प्रदान करते हैं। आज जिले भर में हरेली तिहार का यह उत्सव खुशी के माहौल में मनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डोमन सिंह की पहल पर कलेक्टोरेट परिसर को छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं ग्रामीण परिवेश की थीम पर बैलगाड़ी एवं कृषि यंत्रों से सुसज्जित किया गया है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डेय, उप संचालक पशुपालन डॉ. शैलेन्द्र खरे, डिप्टी कलेक्टर अमिय श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।