बीकानेर। बीकानेर में शनिवार को एक हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। बारिश के कारण अचानक मकान की छत ढह गई। इस दौरान कमरे में सो रहे पांच लोग मलबे में दब गए। तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसा शनिवार सुबह 5 बजे छत्तरगढ़ में हुआ। छोटूराम का परिवार टप्पू सिंह के खेत पर मजदूरी करता है। शुक्रवार रात में परिवार के पांच लोग सो रहे थे। इसी दौरान शनिवार सुबह 5 बजे अचानक छत ढह गई। इस हादसे में 10 साल के राकेश और 8 साल के अनिल की मौत हो गई। पिता छोटूराम ने बताया कि उसके पांच बेटे और एक बेटी घर के अंदर ही सो रहे थे। एक तरफ राकेश और अनिल सो रहे थे, जबकि कुछ फीट दूरी पर ही दूसरे भाई-बहन सो रहे थे। खेत मालिक का बेटा भी वहीं सो रहा था। जबकि वह खेत में पानी देने गया था। इसी दौरान तेज धमाके की आवाज आई तो आस-पास के लोग भी पहुंचे। मलबे से खेत मालिक के बेटे और दो अन्य बच्चों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अनिल और राकेश दोनों मलबे में दबे रह गए। दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। दोनों को छत्तरगढ़ के सीएचसी ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया। छत्तरगढ़ थाना अधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पांच भाई और एक बहन राकेश और अनिल कुछ छह भाई बहन है। इसमें एक बहन है। पूरा परिवार साथ ही रहता है। खेतों में मजदूरी के कारण छोटूराम इन बच्चों को अपने साथ ही अलग अलग खेतों में ले जाता है। इस गरीब परिवार को खेत मालिक ही रहने के लिए जगह देता है। जिस मकान में हादसा हुआ, वो चारों तरफ से पक्की दीवार से बना है जबकि छत्त कच्ची थी।