युवा कांग्रेस चुनाव को लेकर शुरू हुई गहमागहमी

राजनांदगांव। युवा कांग्रेस चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके साथ ही शहर जिलाध्यक्ष के लिए 23 व ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। दावा आपत्ति, स्क्रूटनी के बाद 5 मई को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी हो जाएगी। निर्वाचन प्रणाली से हो रही युवा कांग्रेस चुनाव ने वरिष्ठ नेताओं को भी व्यस्त कर दिया है। अपने पसंदीदा करीबियों को युवा कांग्रेस का नेता बनाने लिए जिले के वरिष्ठ नेता भी जुट गए हैं। नेताओं का अलग-अलग गुट सक्रिय है, जो मेंबरशिप और वोटिंग के लिए जोर लगा रहा है। इसके अतिरिक्त सीधे युवाओं तक नेताओं का फोन कॉल भी पहुंच रहा है। उन्हें अपने प्रत्याशी को वोट करने की बात कही जा रही है।
खास बात यह है कि यह चुनाव पूरी तरह ऑनलाइन होगा। वहीं सदस्यता लेते ही उम्मीदवार के लिए वोटिंग भी की जा सकेगी। वोटिंग और मेंबरशिप की प्रक्रिया 12 मई से शुरू होगी, जो 12 जून तक चलेगी। महीनेभर तक प्रत्याशियों को मेंबर बनाने और अपने पक्ष में वोट कराने का अवसर मिलेगा। मेंबर बनते ही एप के माध्यम से युवा अपने पसंदीदा अभ्यर्थी को वोट कर सकेंगे। यही कारण है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मेंबरशिप में रुचि ले रहे हैं, ताकि अपने करीबी प्रत्याशियों को बड़ी जीत दिला सकें।
राजनांदगांव जिले को जहां ग्रामीण व शहर जिला में बांटा गया है। वहीं नव गठित जिले खैरागढ़-छुईखदान – गंडई में केवल एक जिलाध्यक्ष और चौकी-मानपुर मोहला में एक जिलाध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश बॉडी के लिए अध्यक्ष व महासचिव का चुनाव हो रहा है। सबसे दिलचस्प मुकाबला राजनांदगांव शहर जिलाध्यक्ष के लिए है, इसमें 23 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके मेंबरशिप की तैयारी भी तेजी से जारी है।
चुनाव की पूरी प्रक्रिया यूथ कांग्रेस के पोर्टल के माध्यम से पूरी होगी। इसमें मेंबरशिप के लिए 50 रुपए का फीस लिया जा रहा है। हालांकि सदस्यता शुल्क का खर्च प्रत्याशी और नेता उठा रहे हैं। 12 मई से मेंबरशिप लेते ही वोटिंग का विकल्प मिलेगा, इसके बाद एक लाइव विडियो के साथ सदस्य अपने प्रत्याशी को वोट करेंगे। हर सदस्य को जिलाध्यक्ष के अलावा, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव को वोट करने का विकल्प मिलेगा। मेंबर अगर शहर का है तो वह केवल शहर जिलाध्यक्ष को वोट कर सकेगा, वहीं ग्रामीण का मेंबर ग्रामीण जिला अध्यक्ष के लिए मतदान कर सकेंगे।
यूथ कांग्रेस चुनाव में वरिष्ठ नेता भी सक्रिय है। अलग-अलग क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी टीम बनाई है जो शहर से लेकर गांव तक युवाओं को जोड़ने में जुटी हुई है। ज्यादातर हिस्सों में ये नेता युकां चुनाव के लिए गुटों में बंट गए हैं, जो अपने अभ्यर्थी को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। मेंबरशिप के पहले ही सूची तैयार की जा रही है। युवाओं को यह भी बताया जा रहा है कि उन्हें किन प्रत्याशियों को वोट करना है।

error: Content is protected !!