बिलासपुर। सरकंडा के अटल आवास में रहने वाले फायर ब्रिगेड के ड्राइवर कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। इधर, चोरों ने उनके क्वार्टर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर समेत अन्य सामान पार कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज करने के बजाए उन्हें घुमाती रही।
इस बीच चोरी का आरोपित जेवर पड़ोसी के पास गिरवी रखकर भाग निकला। जेवर गिरवी रखने वाले ने शराब के नशे में इस बात की जानकारी पीड़ित के स्वजन को दी, तब मामला खुल गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जुर्म दर्ज किया है।
आरोपित के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर भी जब्त कर लिए गए हैं। सरकंडा के अशोक नगर पानी टंकी के पास अटल आवास सी ब्लॉक में रहने वाले पीतांबर साहू फायर ब्रिगेड की गाड़ी चलाते हैं। वे 22 फरवरी को परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए।
चुराए थे एक लाख से ज्यादा के जेवर
इसके दो दिन बाद 24 फरवरी की रात करीब 10 बजे वे घर आए। इस दौरान उनके क्वाटर का ताला टूटा था। दरवाजा खोलकर वे अंदर गए, तो सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चेन, चांदी की अंगूठी, चांदी की बिछिया समेत करीब एक लाख 15 हजार रुपये का सामान पार कर दिया था।
पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज करने के बजाए उन्हें घुमाती रही। इस बीच पता चला कि सामने के क्वार्टर में रहने वाले विशु श्रीवास ने चोरी के जेवर को पड़ोसी आशुतोष तिवारी के पास गिरवी रखा है। यह जानकारी आशुतोष ने ही शराब के नशे में पीड़ित के स्वजन को दी थी।
पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। तब पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने आरोपित के स्वजन को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। तब कहीं जाकर आरोपित विशु थाने पहुंचा। इस बीच पुलिस ने आशुतोष के कब्जे से गिरवी रखे जेवर को जब्त कर लिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।