अकासा एयर की फ्लाइट में आने लगी जलने की गंध, मुंबई एयरपोर्ट पर लौटा विमान

 

मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बेंगलुरु जा रहा अकासा एयर का एक विमान केबिन में जलने की गंध आने के कारण वापस एयरपोर्ट पर लौट आया. बाद में पता चला कि यह गंध एक पक्षी के विमान से टकराने के कारण आ रही थी.

अकासा एयर ने इस साल 7 अगस्त को अपना परिचालन शुरू किया था. इस फ्लाइट में कितने लोग सवार थे, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं खबर लिखे जाने तक इस घटना को लेकर एयरलाइन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने शनिवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि डीजीसीए इस घटना की जांच कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘मुंबई से बैंगलोर के लिए अकासा एयर की उड़ान AKJ1103 का संचालन विमान वीटी-वाईएई कर रहा था, केबिन में जलने की गंध के कारण विमान रास्ते से लौट आया.’

डीजीसीए अधिकारी ने कहा, ‘हालांकि, इंजन मापदंडों सहित कोई अन्य असामान्यता नहीं देखी गई. उन्होंने कहा, ‘विमान के उतरने के बाद निरीक्षण के दौरान विमान के इंजन नंबर 1 पर पक्षी के अवशेष पाए गए.’ उन्होंने कहा, ‘जलने की गंध पक्षी के टकराने के कारण थी.’

error: Content is protected !!