Maharashtra news: महाराष्ट्र के पालघर में विवादित गाने पर बवाल खड़ा हो गया है। पालघर जिले के नायगांव में लाउडस्पीकर पर ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ गाना बजाने पर अब्दुल रहमान सदरुद्दीन शाह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रूहान हेयर कटिंग सैलून में काम करने वाला शख्स तेज आवाज में गाना बजा रहा था।
मामले को लेकर दर्ज FIR के मुताबिक नायगांव पुलिस स्टेशन के तहत चिंचोटी इलाके में पुलिस सब-इंस्पेक्टर पंकज किलजे एक प्राइवेट गाड़ी में पेट्रोलिंग कर रहा था। दोपहर करीब 1.30 बजे रूहान हेयर कटिंग सैलून में लाउडस्पीकर पर पाकिस्तान समर्थित गाना सुनने को मिला।
सैलून में तेज आवाज में बज रहा था गाना
बताया गया है कि ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ गाना तेज आवाज में बजाया जा रहा था। इसके बाद पुलिस तुरंत सैलून पहुंची और वहां दो लोगों को पाया। जब उनसे उनका नाम पूछा, तो उनमें से एक ने अपना नाम गुलजारी राजू शर्मा (उम्र 51) बताया और कहा कि वह सैलून में काम करता है। वहां मौजूद दूसरा व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से सैलून में स्पीकर पर ब्लूटूथ के माध्यम से तेज आवाज में ये विवादित गाना तेज आवाज में बजा रहा था, जिससे सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को यह सुनाई दे रहा था।
आजमगढ़ का रहने वाला है आरोपी
जब उससे उसका नाम और पता पूछा, तो उसने अपना नाम अब्दुल रहमान सदरुद्दीन शाह (उम्र 25) बताया। वो मूल रूप से पालघर का निवासी है, जबकि उसका पता उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से जुड़ा बताया गया। जब शख्स के मोबाइल फोन को पुलिस सब-इंस्पेक्टर पंकज किलजे ने चेक किया, तो पता चला कि वह अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब के जरिए विवादित गाना बजा रहा था। इससे इलाके के नागरिकों में अशांति, गुस्सा और तनाव पैदा हो गया। विवादित गाना यूं तेज आवास में लाउडस्पीकर से बजाना भी देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता के खिलाफ है। इससे समाज में दुश्मनी, नफरत और सार्वजनिक शांति भंग होने की संभावना थी।
इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई और मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच लोगों ने अब्दुल रहमान को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 197(1)(d) के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछने पर बोला – गलती से बजा
इस पूरी घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई और मौके पर भीड़ जुट गई. जब अब्दुल से गाने को लेकर पूछा तो वो सफाई देने लगा. बोला- गलती से प्ले हो गया. लोगों ने कहा कि हमारे फोन पर तो कभी गलती से ऐसे गाने नहीं लगते. पूरे एक मिनट तक गाना बजा है. यानि तुमने जानबूझकर ऐसा किया है.

