बढ़ रही कोरोना की रफ्तार! आज भी आए 5 हजार से ज्यादा नए केस; दिल्ली-हिमाचल में सबसे अधिक मौतें

Coronavirus Latest Update: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. आज भी 5 हजार से ज्यादा नए कोरोना वायरस केस एक दिन में ही दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में देशभर में 5,880 नए कोविड केस (Covid Case) सामने आए हैं. इन्हें जोड़कर देश में कुल एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या 35,199 हो गई है. इसके अलावा कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा मौतें दिल्ली (Delhi) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हुई हैं. वायरस के कारण दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में 4-4 मौतें और राजस्थान (Rajasthan), महाराष्ट्र (Maharashtra), जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) व गुजरात (Gujarat) में 1-1 मौत हुई है.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस कुल मामलों के 0.08 फीसदी हैं. इसके अलावा रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 3,481 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं. देश में कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या 4,41,96,318 पहुंच गई है.

ये भी जान लीजिए कि कोरोना वायरस का डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91 फीसदी तक जा चुका है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.67 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में 85,076 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 5880 लोग संक्रमित पाए गए हैं. भारत में अब तक 92.28 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

error: Content is protected !!