राजनांदगांव। राज्य उत्सव के अवसर पर पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम व प्रदर्शनी में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा छत्तीसगढ़ की महती योजना गो धन न्याय योजना पर आधारित स्टाल लगाया गया था, जहॉ स्वच्छता दीदीयों द्वारा निर्मित गोबर से बनी लकडी, वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, दीये, धुप बत्ती, स्वास्तिक-ओम-श्री आदि आकर्षन का केन्द्र रहा, जिसे नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिला। राज्य उत्सव के मुख्य अतिथि दुर्ग के विधायक अरूण वोरा ने निगम के स्टाल का अवलोकन कर सराहना की। इस अवसर पर मुख्यंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट के द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
गो धन न्याय योजना पर आधारित स्टाल में दोपहर से ही लोगों का आना जाना लगा रहा और लोगों ने स्वच्छता दीदीयों द्वारा खाद के अलावा गोबन से बनाये लकड़ी, छोटे बड़े रंग बीरंगे दीये, धुपबत्ती, स्वास्तिक-ओम-श्री आदि को देखकर मोहित हो गये और लोगों ने दीपावली के लिये बढ़-चढ़कर खरीदारी किये जिससे निगम को लगभग 7 हजार रूपये की आय हुयी। जिसमें 175 किलो खाद का विक्रय हुआ जिससे 1750 रूपये प्राप्त हुये। इसी प्रकार 3396 दीये की बिक्री से 4555 रूपये, धुपबत्ती से 490 रूपये एवं 785 स्वास्तिक-ओम-श्री की बिक्री से 190 रूपये कुल 6985 रूपये की निगम को आय हुई।
उल्लेखनिय है कि राज्य उत्सव में मोबाईल मेडिकल यूनिट से 102 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया एवं 31 मरीजो का लैब टेस्ट किया गया। एक वर्ष में मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से प्रदेश में 11 लाख मरीजो को स्वास्थ्य लाभ मिला, जिसमें से नगर निगम राजनांदगांव द्वारा संचालित 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट से 82 हजार से अधिक मरीजों का उपचार कर मुफ्त में दवा का वितरण तथा लैब टेस्ट किया गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि राजनांदगांव नगर निगम छत्तीसगढ़ प्रदेश में औसत मरीज (71) के उपचार के माध्यम से राज्य में 14 तथा नगर निगमों में 4थां स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार गो धन न्याय योजना के सफल संचालन व मोबाईल मेडिकल यूनिट के एक वर्ष सफलतम पूर्ण करने पर मुख्य अतिथि श्री वोरा जी सहित महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख व कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बधाई देते हुये चारों मोबाईल मेडिकल यूनिट के डॉक्टरों व टीम को प्रशस्ती पत्र दिया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत रेवाडीह, लखोली, मोहारा में बने आवासों में डबरी पारा, मोती तालाब व बजरंग नगर मोहारा के 14 पात्र हितग्राहियों को आवास आबंटन पत्र प्रदान किया। राज्य उत्सव के प्रदर्शनी में स्टॉल के सफल क्रियान्वयन में नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।