Share Market Latest News: सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. बीएसई सेंसेक्स 271 अंक की कमजोरी के साथ 71 217 के स्तर पर खुला है. जबकि एनएसई निफ्टी 82 अंक की कमजोरी के साथ 21373 के स्तर पर खुला है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक इंडेक्स में कमजोरी दर्ज की जा रही थी.
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बढ़त दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो इनमें आयशर मोटर्स, यूपीएल, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया के शेयर शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयर शामिल हैं.
सोमवार को शुरुआती कारोबार में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों की बात करें तो ओम इंफ्रा, ब्रांड कॉन्सेप्ट, कामधेनु लिमिटेड, यूनी पार्ट्स इंडिया, स्टोव क्राफ्ट, जियो फाइनेंशियल और देवयानी इंटरनेशनल के शेयरों में तेजी रही, जबकि टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी रही. वहीं पटेल इंजीनियरिंग के शेयर हल्की कमजोरी पर कारोबार कर रहे थे.
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गौतम अडानी ग्रुप की नौ सूचीबद्ध कंपनियों में से तीन के शेयरों में मामूली बढ़त रही, जबकि छह शेयर कमजोरी पर कारोबार कर रहे थे। अंबुजा सीमेंट, एसीसी लिमिटेड और एनडीटीवी के शेयरों में हल्की बढ़त दर्ज की जा रही है.
सोमवार को प्री-ओपन ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स 46 अंक की कमजोरी के साथ 71437 अंक के स्तर पर जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 22 अंक की कमजोरी के साथ 21434 अंक के स्तर पर काम कर रहा था. GIFT निफ्टी से संकेत मिले थे कि सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती है.
सोमवार को सेंट्रल बैंक ऑफ जापान के मौद्रिक नीतियों से जुड़े कदमों की वजह से एशियाई शेयर बाजार में कमजोरी दर्ज की जा रही थी. सोमवार को GIFT निफ्टी 65 अंक की कमजोरी के साथ 21485 अंक के स्तर पर काम कर रहा था, इससे यह संकेत मिल रहा था कि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती है.