Share Market Open Today: बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है.बीएसई सेंसेक्स 615 अंक गिरकर 70935 अंक के स्तर पर खुला है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 183 अंक गिरकर 21 562 अंक के स्तर पर खुला है. शेयर बाजार में निफ्टी मिड कैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक इंडेक्स में कमजोरी दर्ज की जा रही है।
बुधवार के शुरुआती घंटों में निफ्टी के सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में तेजी वाले शेयरों की बात करें तो इनमें बीपीसीएल, हिंडाल्को, अदानी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो और ब्रिटानिया के शेयर शामिल हैं, जबकि कमजोर शेयरों में विप्रो, इंफोसिस, आयशर मोटर्स, एलटीआई माइंडट्री शामिल हैं. इंडसइंड.बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल थे.
बुधवार को प्री-ओपन ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स 520 अंक की कमजोरी के साथ 71,035 अंक के स्तर पर जबकि निफ्टी 165 अंक की गिरावट के साथ 21,568 अंक के स्तर पर काम कर रहा था.
गिफ्ट निफ्टी इस बात का संकेत दे रहा था कि भारत में शेयर बाजार (Share Market Open Today) का कामकाज गैप डाउन पर शुरू हो सकता है. शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि भारत के एयर डिफेंस के बढ़ते काम के चलते हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया जा सकता है.