मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स इतना अंक चढ़ा

 

नई दिल्ली: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) गुलजार नजर आया. दोनों इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने जोरदार बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 460.4 अंक यानी 0.77% की बढ़त के साथ 60,420.25 के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी ने 143 अंक यानी 0.81% की बढ़त के साथ 17,930 के स्तर पर शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही बीएसई पर लिस्टेड ज्यादातर कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं और दोनों इंडेक्स में तेजी बढ़ती जा रही है. आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही बीएसई का सेंसेक्स 594.03 अंक या 99 फीसदी की तेजी के साथ 60,553,88 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 172.75 अंक या 97 फीसदी की बढ़त के साथ 17,959.55 के स्तर पर पहुंच गया था. इस बीच प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने सोमवार को बढ़त के साथ हरे निशान पर शुरुआत की. सुबह 9.05 बजे सेंसेक्स 107.8 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 60000 के पार पहुंच गया था. वहीं निफ्टी करीब 50 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 17,786 पर था. गौरतलब है कि सोमवार को निफ्टी की तीन कंपनियोंयों L&T,भारती एयरटेल और टाटा स्टील के नतीजे आने वाले हैं.

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 28 अक्टूबर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. Sensex ने 200 अंकों की बढ़त के साथ 59,960 के स्तर पर कारोबार खत्म किया था, जबकि Nifty 50 अंक की तेजी के साथ 17,787 के स्तर पर बंद हुआ था. बाजार में तेजी का सबसे ज्यादा असर जेएसडब्ल्यू एनर्जी और मारुति सुजुकी के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा रिलायंस, डॉ रेड्डी के शेयर भी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy Ltd) के शेयरों में जबरदस्त 5.53 फीसदी की तेजी आई है और ये 17.60 रुपये की बढ़त के साथ 335.85 रुपये पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) के शेयर 2.37 फीसदी या 225.15 रुपये की तेजी के साथ 9,717.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1.07 फीसदी उछलकर 2,553.20 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं डॉ रेड्डीज के शेयरों में भी एक फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

error: Content is protected !!