सुप्रीम कोर्ट ने ED के जांच के तरीकों को लेकर जताई चिंता, कहा- ED का यह व्यवहार बेहद अमानवीय

सुप्रीम कोर्ट ने देश में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मुद्दों की जांच करने वाली एजेंसी ED को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने ED के पूछताछ करने के तरीकों को भी चिंता जताई है, जो आधी रात बीत जाने के बाद भी एक व्यक्ति से लगभग 15 घंटे तक पूछताछ करने पर अमानवीय और अहंकारी व्यवहार बताया है. जस्टिस अभय एस ओका और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि एजेंसी दरअसल शख्स को बयान देने के लिए मजबूर कर रही थी और यह अत्यंत चौंकाने वाली स्थिति है.

error: Content is protected !!